भारत-चीन के बीच चल रहे LAC विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप बोले, “हालात बहुत गंभीर, मदद के लिए तैयार…”

भारत-चीन विवाद को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता की पेशकश की है. ट्रंप ने कहा कि हालात काफी खराब हैं और इस स्थिति में हम भारत और चीन की मदद करने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं और वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

ट्रम्प ने कहा कि ‘हम चीन और भारत के संबंध में मदद करने के लिए तैयार हैं। अगर हम कुछ भी कर सकते हैं, तो हम इसमें शामिल होना और मदद करना जरूर चाहेंगे।’

, इस बयान को अमेरिका में जल्द होने जा रहे चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रम्प भारतीय अमेकिती वोटरों को लुभाने में पूरी तरह से जुट गए हैं। उन्होंने एक चुनावी संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी प्रशंसा की।

इसके साथ ही उन्होंने कहा भारतीय लोगों ने एक शानदार नेता को चुना है। ट्रप्म ने अपने भारत दौरे का जिक्र करते हुए कहा, मैं कोरोना महामारी से पहले भारत गया था, और वहां की जनता और खुद पीएम मोदी का हमे समर्थन मिला है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें