पाकिस्तानके बलूचिस्तान और वजीरिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. एक हमला बलूचिस्तान के ओरमारा में राज्य ऑयल एवं गैस विकास कंपनी लिमिटेड के काफिले पर हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए. वहीं उत्तरी वजीरिस्तान में हुए दूसरे हमले में कम से कम छह सैनिकों की मौत हो गई.
अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहला हमला गवादर जिले में हुआ जिसमें 15 लोग मारे गए. जिसके बाद एक और हमला हुआ अशांत उत्तर पश्चिमी कबाइली क्षेत्र में जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है.
शुरू में, हमले का दावा बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने किया लेकिन बाद में एक नए उग्रवादी संगठन ने भी हमले की जिम्मेदारी ली है. दो खुफिया अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी के सात कर्मचारी मारे गए, साथ ही काफिले की सुरक्षा कर रही पाकिस्तान फ्रंटियर कोर के आठ सदस्यों की भी जान चली गई.