तुर्की में ऐतिहासिक चर्च रह चुकी 1500 वर्ष पुरानी इमारत हागिया सोफिया को मस्जिद में तब्दील करने के बाद पहली बार यहां जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान हजारों नमाजियों के साथ तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगॉन भी मौजूद रहे।
उन्होंने ईसाई और मुस्लिमों के प्रतिष्ठित इस स्मारक को 86 वर्ष बाद एक बार फिर से मस्जिद बनाने का एलान हाल ही में किया था। देश में फैली महामारी के चलते एर्दोगॉन समेत उनके शीर्ष मंत्री एहतियातन सफेद रंग के मास्क पहने हुए थे।
हागिया सोफ़िया में जुमे की नमाज का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मस्जिद के नाम से बनाए गए ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में लोगों को जुमे की नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है.
इस दौरान नमाजियों ने कोरोना वायरस से बचाव का पूरा ख्याल रखा. उन्हें कतार के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर नमाज पढ़ते देखा गया. वीडियो में नमाजी मास्क भी पहने नजर आए. जुमे की नमाज का वीडियो अलग-अलग एंगल से बनाकर पोस्ट किया गया है.