कोरोना वायरस को लेकर WHO ने किया नया खुलासा, कहा, ‘चीन से नहीं बल्कि हमारे दफ्तर…’

WHO

कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में आलोचना का शिकार हो रहे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने पलटी मारी है। डब्‍ल्‍यूएचओ ने कहा है कि वुहान में निमोनिया जैसे मामलों के बारे में सबसे पहले चीन में उसके ऑफ‍िस ने सूचना दी थी न कि खुद चीन ने।

WHO प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहली रिपोर्ट चीन से आई थी. हालांकि उन्होंने रिपोर्ट के स्रोत के बारे में ज्यादा विस्तार से जानकारी नहीं दी थी. जिसके चलते ये पता नहीं चल पाया कि रिपोर्ट चीनी अधिकारियों ने भेजी थी या फिर WHO को किसी अन्य स्रोत से मिली थी.

इस हफ्ते प्रकाशित होनेवाली नई टाइमलाइन से ऐसे इशारे मिलते हैं कि 31 दिसंबर को चीन में WHO के दफ्तर ने वुहान हेल्थ कमीशन की वेबसाइट पर ब्रीफिंग में अपने स्थानीय दफ्तर को ‘वायरल न्यूमोनिया’ के मरीजों से संबंधित सूचित किया था.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × two =