चीन से बढे तनाव के बीच बंगाल की खाड़ी में नौसैनिक अभ्यास करने के लिए तैयार हुए ये दो देश

भारत ने रूस के साथ चीन के साथ चल रहे तनाव के कारण कक्काज सैन्य अभ्यास से हाथ खींच लिया, लेकिन दोनों देशों की नौसेनाएं अब 4-5 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के निकट संयुक्त युद्धाभ्यास आयोजित करेंगी, जो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मास्को यात्रा के दौरान होगा।

यह अभ्यास ऐसे समय किया जा रहा है जब भारत, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध की स्थिति में है. इंद्र अभ्यास पहले रूस के व्लादिवोस्तक में आयोजित होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था.

सूत्रों ने बताया कि इस नौसैनिक अभ्यास में रूसी युद्धपोत एडमिरल विनोग्रादोव, एडमिरल त्रिबुत्स और बोरिस बुतोमा के अलावा हेलीकॉप्टरों का बेड़ा भी भाग लेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना अपने युद्धपोत रणविजय, सह्याद्रि, किल्टान, शक्ति और हेलीकॉप्टरों के साथ अभ्यास में भाग लेगी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें