कोरोना की चपेट में लंदन की एक यूनिवर्सिटी के छात्र भी आ गए हैं। नॉर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी में कम से कम 770 छात्रों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। कोरोना की चपेट में आए इन छात्रों की संख्या 10 और 20 में नहीं है, बल्कि बड़ी तादाद में है। बताया गया है कि नॉर्थम्ब्रिया विश्वविद्यालय में कम से कम 770 छात्र कोरोना की चपेट में आए हैं।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता का कहना है कि 770 छात्रों में कोरोना के लक्षण देखने को मिला, जिसके बाद सभी को 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रही है। दुनिया में 11वें नंबर पर संक्रमित देश फ्रांस है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 6,01,971 तक पहुंच गया है। वहीं मौत का आंकड़ा 31,952 तक पहुंच गया है। बात करें सबसे ज्यादा संक्रमित देश की तो वह अमेरिका है। यहां पर 2,085636 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 73,62,174 लोगों को कोरोना हो चुका है।
यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता ने बताया कि 770,78 छात्रों में कोरोना के लक्षण नजर आए हैं, जिसके बाद सभी संक्रमित छात्रों को 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते छात्रों के यूनिवर्सिटी में लौटने पर संक्रमितों का आंकड़ा बड़ा है।