अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मत हासिल करने के लिए ट्रंप ने लिया कोविड-19 का सहारा

वैश्विक महामारी कोरोना का संकट अमेरिकामें भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस पर लगाम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप लगातार जरूरी फैसले लेने में जुटे हुए हैं।

अमेरिकी राज्यों से 1 नवंबर से कोरोना वैक्सीन के वितरण के लिए तैयार रहने को कहा गया है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने राष्ट्रपति चुनाव से दो दिन पहले संभावित कोविड-19 वैक्सीन वितरित करने के लिए तैयार रहने की अपील की है. अमेरिका में 3 नवंबर को चुनाव होने हैं.

अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने एक पत्र में कहा, ‘कुछ परमिटों को हासिल करने के लिए एक नॉर्मल समय की जरूरत है, जो कि तत्काल सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की सफलता के लिए बाधा है.

सीडीसी और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक सलाहकार समिति एक रैंकिंग व्यवस्था पर काम कर रही है, जिसके तहत प्रायोरिटी के आधार पर टीके लगाए जाएंगे. सीडीसी ने अमेरिकी राज्यों को एक वैक्सीन रोलआउट योजना से जुड़े दस्तावेज दिए हैं साथ ही यह भी कहा है कि उन्हें या तो लाइसेंस प्राप्त वैक्सीन के रूप में मंजूरी मिलेगी या फिर इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन के तहत मंजूरी मिलेगी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें