अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार विदेशी छात्रों के वीजा नियमों में जो बदलाव किया था, उसे वापस ले लिया है। अमेरिका में रहकर ऑनलाइन एजुकेशन ले रहे विदेशी छात्रों का वीजा रद्द करने के लिए काफी विरोध हुआ.
छात्रों के कड़े विरोध और कोर्ट के दखल के बाद ट्रंप सरकार ने इसे अब वापस ले लिया है। इस फैसले के बदलने के साथ ही अमेरिका में रह रहे हजारों विदेशी छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
ट्रंप के इस फैसले के बाद काफी विरोध हुआ और कई यूनिवर्सिटी जिनमें, जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड, मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटीज ने कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ एक याचिका भी दायर कर दी थी। इसके बाद जब कोर्ट में सुनवाई हुई तब ट्रंप प्रशासन ने ये फैसला वापस लेने पर सहमति दे दी।