अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंंप (Donald Trump) ने जो बाइडेन पर करारा तंज कसा. डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि जो बाइडेन ने मुझे जॉर्ज कहकर बुलाया, वो मेरा नाम भी याद नहीं कर सकते.
ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि बाइडेन ने एक साक्षात्कार में एंकर की मदद ली. ट्रंप ने कहा कि फेक न्यूज का एक समूह इसे कवर करने के लिए ओवरटाइम कर रहे हैं.चुनावी रैली के लिए निकलने से पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ” आज जो हम देख रहे हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मुझे लगता है कि यह बहुत दुखद समय है और मीडिया और निश्चित रूप से बड़ी टेक (कम्पनियों) के लिए इसे बेहद दुखद युग माना जाएगा”
उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि जो इन कम्पनियों के साथ हो रहा है, मुझे लगता है कि उन्होंने अपने आपको बहुत नुकसान पहुंचाया है क्योंकि उन्हें खुद को बेहद सीमित कर लिया है. आपको पता है, जब वे भ्रष्टाचार नहीं दिखाना चाहते, जैसे कि बाइडेन के मामले में. वह पूरी तरह भ्रष्ट है और सबको पता है.”