अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव (US Election result) में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) अब बहुमत से कुछ ही कदम दूर रह गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) प्रशासन में मुश्किलों से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के लिए बाइडन की जीत काफी उम्मीदें लेकर आ रही है. बाइडन पुराने पाकिस्तान समर्थक माने जाते हैं. बाइडन को साल 2008 में पाकिस्तान का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘हिलाल-ए-पाकिस्तान’ भी दिया जा चुका है. बाइडन उन कुछ अमेरिकी नेताओं में शामिल रहे हैं जो पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने के समर्थक रहे हैं.
दरअसल, पाकिस्तान को डोनाल्डा ट्रंप के कई फैसलों से दिक्कतें झेलनी पड़ी है। ट्रंप की डिप्लोमेसी के चलते पाकिस्तान को व्यापार, कई महत्वपूर्ण समझौतों और दूसरे देशों से आपसी संबंधों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जबकि बाइडन को लेकर पाकिस्तान काफी सकारात्मक है।
पाकिस्तान मानता है कि बाइडेन पुराने डिप्लोामेट हैं और दांव-पेंच खेलने में माहिर हैं। पाकिस्ताननी विश्लेषकों को भी यह लगता है कि बाइडन के आने से दोनों देशों के रिश्तों का पुराना दौर लौट आएगा। लेकिन सिर्फ इतना भर ही नहीं बाइडन के लिए पाकिस्तान अमेरिका में जो बाइडन को चाहता है जिसके पीछे यह वजहें भी हो सकती हैं, आइए समझें…