US Elections: एरिक ट्रंप ने चुनाव में फ्रॉड को लेकर किया बड़ा खुलासा कहा, ’80 ट्रंप वोट जलाने…’

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का सस्पेंस लंबा चलने वाला है. चार राज्यों में अभी भी मतपत्रों की गिनती जारी है. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने लगातार बढ़त बना रखी है लेकिन बचे हुए राज्यों के परिणाम पासा पलट भी सकते हैं क्योंकि दोनों ही उम्मीदवारों के बीच वोटों की मार्जिन बहुत ही कम है.

एरिक ट्रंप ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक शख्स डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में पड़े 80 वोट जलाता दिख रहा है. हालांकि बाद में जब अधिकारियों ने एरिक के इस दावे की पड़ताल की तो पता चला की जो वीडियो एरिक ने शेयर किया था, वह फेक है.

इसके बाद वर्जिनिया के अधिकारियों ने कहा, ”एक चिंतित नागरिक ने हमारे साथ ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोई शख्स ट्रंप के पक्ष में पड़े वोट जलाता दिख रहा है. लेकिन हम साफ कर दें कि ये आधिकारिक वोट नहीं, बल्कि सैंपल वोट हैं. जिन्हें बाद में जलाया गया.” बाद में ट्विटर ने जिस अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया था, उसे सस्पेंड कर दिया.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें