WHO के महानिदेशक ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किया अलर्ट कहा, “कुछ महीने बेहद कठिन”

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि दुनिया अब कोविड -19 महामारी में एक नाजुक मोड़ पर है और कुछ देश खतरनाक रास्ते पर हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाओं के कोलेप्स होन की आशंका है.

डब्लूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने शुक्रवार को एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा “हम कोविड-19 महामारी में एक नाजुक मोड़ पर हैं, विशेष रूप से उत्तरी गोलार्ध में” “अगले कुछ महीने बहुत टफ होने वाले हैं और कुछ देश खतरनाक ट्रैक पर हैं.”

दुनिया भर में अब तक कोरोनावायरस के संक्रमण के चार करोड़ 15 लाख से ज़्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 11 लाख 34 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है.

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने शुक्रवार को जिनीवा में स्पष्ट करते हुए कहा कि अगले कुछ महीने बेहद कठिन साबित होने वाले हैं और कुछ देश ख़तरनाक दिशा में बढ़ते नज़र आ रहे हैं.

‘बड़ी संख्या में देश कोविड-19 संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी देख रहे हैं और उससे अस्पतालों व गहन चिकित्सा कक्षों को लगभग अपनी पूर्ण क्षमताओं या उससे भी ज़्यादा काम करना पड़ रहा है. और अभी अक्टूबर भी पूरा नहीं हुआ है.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें