फ़िल्म ‘पीहू’ का ट्रेलर, 2 साल की बच्ची (मायरा विश्वकर्मा) को घर में अकेले देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पीहू (Pihu) का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है, जिसे देखकर हर एक सीन पर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
रोनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और शिल्पा जिंदल द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म एक ऐसी बच्ची की कहानी है जो घर में अकेली है। 2 मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो से आप एक पल के लिए भी नजरें नहीं हटा सकेंगे और संभव है कि आप इसे सांसे थमकर देखें।
ट्रेलर में दो साल की छोटी सी बच्ची (पीहू, मायरा विश्वकर्मा) अकेली दिखाई है, जो कभी खुद को फ्रिज में बंद कर लेती है तो कभी खुद जाकर गैस जला लेती है और कभी तेज गर्म आयरन के पास जाकर खड़ी हो जाती है। उसकी मां बेड पर अचेत अवस्था में है और वह बार-बार अपनी मां को उठने के लिए पुकारती है। आपका दिल ट्रेलर के अंत को देखकर तब धक से रह जाएगा जब वह अपने घर की बालकनी की रेलिंग पर चढ़ जाती है।

बता दें कि यह सोशल थ्रिलर फिल्म पहले से ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड है और यह फिल्म पहले ही कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी है। यह फिल्म अगले महीने 16 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है।

 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − 13 =