जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए बीजेपी नेता ने अस्पताल में तोड़ा दम

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए बीजेपी नेता अब्दुल हमीद ने सोमवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब्दुल हमीद को रविवार सुबह आतंकियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें श्री महाराजा हरी सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने बताया था कि मॉर्निंग वॉक के दौरान अब्दुल हमीद को गोली मारी गई थी।कश्मीर में बीजेपी नेताओं पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। इससे पहले 6 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बीजेपी सरपंच सजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त सरपंच अपने घर के बाहर थे, तभी आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इससे पहले जुलाई में बीजेपी के बांदीपोरा जिलाध्यक्ष शेख वसीम और उनके दो परिजनों की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। घटना के वक्त वह अपने परिवार के साथ पड़ोस की एक दुकान पर बैठे थे, तभी आतंकवादियों ने अचानक गोलियां चला दी। हादसा के समय वहां कोई कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें