जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन अभी जारी

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर से सेना द्वारा आतंकियों का सफाया लगातार जारी है। सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच बडगाम जिले के कमराजीपुरा इलाके में एनकाउंटर प्रारम्भ हो गया।चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर बताया कि आतंकियों के विरूद्ध एनकाउंटर जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेर लिया है व लगातार गोलीबारी हो रही है।

अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक जवान ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि ताजा जानकारी मिलने तक अभियान जारी था।

इससे पहले मंगलवार को कुपवाड़ा जिले में एक तलाश अभियान के दौरान सेना ने तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने सोमवार को कुपवाड़ा के लालपोरा क्षेत्र में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।जम्मू-कश्मीर में पिछले लंबे समय से आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर होती रही है। सुरक्षाबलों ने कई आतंकवादियों को मृत्यु के घाट उतारा है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें