कोरोना वायरस से देश में अबतक 46 हज़ार लोगों की हुई मौत व एक दिन में 60 हजार केस आए सामने

कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी आई है। संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार सुबह 23 लाख के पार पहुंच गई, जबकि एक दिन में फिर से 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 800 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है।

कोरोना वायरस के लगातार सामने आ रहे केसों के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना मरीजों की मृत्युदर 2 फीसदी से नीचे आ गई है। मंगलवार को कोरोना से होने वाली मौत की दर 1.99 प्रतिशत दर्ज की गई। हालांकि अन्य कई देशों की तुलना में भारत में कोरोना मरीजों की मृत्युदर पहले से कम रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले सामने आने से कुल संख्या बढ़कर 23,29,639 पहुंच गई। इसमें से 643948 एक्टिव केस हैं, जबकि 1639600 लोग बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, 834 और लोगों की मौत के मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46091 पहुंच गया है।

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (IMCR) के मुताबिक देश में कल (11 अगस्त) तक कोरोना वायरस के कुल 2,60,15,297 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,33,449 टेस्ट कल किए गए।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें