मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना का भी चल रहा था इलाज

राहत इंदौरी

मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।  वे 70 वर्ष के थे।  कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद वे अस्पताल में भर्ती थे।  इंदौर के कलेक्टर ने उनके निधन की पुष्टि की है। चाहने वालों के बीच ‘राहत साहब’ के नाम से लोकप्रिय राहत इंदौरी का यूं ‘जाना’ साहित्‍य जगत खासकर उर्दू शायरी की दुनिया के लिए बड़ी क्षति है।  राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी, बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया था।

इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया, “कोविड-19 से संक्रमित इंदौरी का अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया।  इंदौरी हृदय रोग, किडनी रोग और मधुमेह सरीखी पुरानी बीमारियों से पहले से ही पीड़ित थे।”

राहत इंदौरी ने 1975 में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से एमए और यहीं से 1985 में भोज विश्वविद्यालय से उर्दू साहित्य में पीएचडी की थी। 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान शहर में पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान शायर राहत इंदौरी के पास एक लाख रुपए मिले थे। उनकी पुलिस से जमकर नोंक-झोंक हुई थी। राहत को पुलिस थाने लेकर गई तो वे नाराज हो गए। पुलिसकर्मियों के कहने पर वे थाने चले गए और सीधे पुलिस के आला अधिकारियों को फोन लगा दिया। रुपयों के बारे में तस्दीक होने के बाद पुलिस ने उन्हें रुपए वापस करके जाने दिया था।

इस तरह इन बड़े नेताओं ने प्रकट की संवेदना –

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें