कोरोना वायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 69,239 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 912 मौतें हुई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 हजार 408 नए केस सामने आए हैं, जबकि 836 लोगों की जान गई है. नए केस सामने आने के बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख 06 हजार 348 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 7 लाख 10 हजार 771 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 57 हजार 542 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 23 लाख 38 हजार 35 लोग रिकवर हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 75 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में 57,469 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिससे अब संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 23,38,035 हो गई है.