सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 2 हुआ लॉन्च, इस फोन को देगा कड़ी टक्कर

सैमसंग ने अपने दूसरे फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 2 को गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 के दूसरे भाग में लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी फोल्ड सीरीज का यह तीसरा फोन है। कंपनी ने पिछले साल Galaxy Fold को बाजार में उतारा था। Galaxy Z Fold 2 में बड़ी और फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है। फोन पर अल्ट्रा थीन ग्लास (UTG) प्रोटेक्शन है। इसके अलावा Samsung Galaxy Z Fold 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में वायरलेस पावरशेयर भी है।

इस शानदार फोन में 6.2 इंच का कवर स्क्रीन है. साथ ही इसकी मेन स्क्रीन खुलने पर 7.6 इंच की है. सैमसंग के मुताबिक गैलेक्सी फोल्ड में 4.6 इंच का कवर स्क्रीन और 7.3 इंच का मेन स्क्रीन है और इस आधार पर गैलेक्सी जेड फोल्ड2 काफी अपग्रेड है. यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी मेमोरी और 12जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है.

Samsung Galaxy Z Fold 2 में 4500 mAh की बैटरी है, जो गैलेक्सी फोल्ड (4380एमएएच) तुलना में ज्यादा दमदार है. गैलेक्सी जेड फोल्ड2 सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप लॉन्च कर चुकी है. गैलेक्सी जेड फोल्ड2 मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रांज कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें