फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर अमेरिकियों की लिस्ट करी जारी, पहले स्थान पर जेफ बेजोस ने किया कब्ज़ा

फोर्ब्स की सबसे अमीर अमेरिकियों की सूची में सात भारतीय-अमेरिकियों को जगह मिली है। इनमें साइबर सिक्योरिटी फर्म जेडस्केलर के सीईओ जय चौधरी 6.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 61वें स्थान पर हैं।

फोर्ब्स की लिस्ट में साइबर सिक्योरिटी फर्म जेडस्केलर के सीईओ जय चौधरी सबसे अमीर भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं. इसके बाद सिम्फनी टेक्नॉलजी ग्रुप के फाउंडर रोमेश वाधवानी 3.4 अरब संपत्ति के साथ 238वें स्थान पर, वेयफेयर के को-फाउंडर और सीईओ नीरज शाह 2.8 अरब की संपत्ति के साथ 299वें स्थान पर हैं.

ली वेंचर कैपिटल फर्म खोसला वेंचर्स के फाउंडर विनोद खोसला 2.4 अरब की संपत्ति के साथ 353वें स्थान पर, शेरपालो वेंचर्स के मैनेजिंग पार्टनर कवितर्क राम श्रीराम 2.3 अरब की संपत्ति के साथ 359वें स्थान पर, विमानन क्षेत्र के दिग्गज राकेश गंगवाल 2.3 अरब की संपत्ति के साथ 359वें स्थान पर और वर्कडे के को-फाउंडर और सीईओ अनिल भुसरी 2.3 अरब की संपत्ति के साथ 359वें स्थान पर हैं.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें