संतोष विश्वकर्मा । NavprabhatTimes.com
रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अनूठे तरीके से विरोध किया जीतू पटवारी और प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता साइकिल पर गैस सिलेंडर रखकर विधानसभा पहुंचे।
अचानक, रसोई गैस सिलेंडर के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। मोदी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार सिलेंडर 700 रुपये से ज्यादा हो गया। मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर 86.50 रुपये महंगा हो गया। इससे बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 777 रुपये में आम लोगों को मिल रहा है।
मध्य प्रदेश में एक दिन पहले पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट में भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम नहीं किया गया। ऐसे में सिलेंडर और पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के विरोध में कार्यकर्ताओ के यह विरोध प्रदर्शन किया गया था।