अमेरिका में एक और भारतीय की गोली मारकर हत्या

भारतीय की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के कैंजस में भारतीय इंजिनियर की हत्या से भारत अभी तक नहीं उबर सका है कि एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। मीडिया खबरों के मुताबिक भारतीय मूल के व्यवसायी की उनके साउथ कैरोलीना के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात, हर्निश पटेल ने रात 11:24 अपनी दुकान बंद की थी और इसके ठीक दस मिनट बाद लैंसैस्टर में पटेल के घर के बाहर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। गौरतलब है कि पटेल की यह हत्या, ट्रंप के उस बयान के दो दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कनसास बार में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या को ‘घृणा और बुराई से भरा कृत्य’ बताया था।

उधर लैंसेस्टर की पुलिस को नहीं लगता कि यह घृणा अपराध का मामला है और जांच शुरू कर दी गई है। इलाके के काउंटी शेरीफ ने कहा है,

यह अपराध रंगभेद से प्रेरित होकर किया गया है, मुझे इसकी कोई वजह नहीं दिखती।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 + six =