इंद्रकुमार विश्वकर्मा । NavprabhatTimes.Com
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया जाने वाला मुंबई महानगर का प्रतिष्ठित बंशनारायण मिश्र आदर्श शिक्षक पुरस्कार 2016-2017 इस वर्ष देश के प्रसिद्ध हास्य कवि एवं शिक्षक सुरेश मिश्र को दिया जाएगा । यह घोषणा प्रियंका चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. हृदय नारायण मिश्र ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में की। बुधवार, 8 मार्च 2017 को शक्ति सेवा संघ माध्यमिक विद्यालय, एस.एन. दूबे रोड, रावलपाढ़ा,दहिसर पूर्व ,मुंबई में शाम पांच बजे से आयोजित एक भव्य सत्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । इस पुरस्कार के तहत ग्यारह हजार रूपये नकद, भव्य स्मृति चिन्ह, शॉल-श्रीफल दिया जाता है। सम्मान समारोह की अध्यक्षता डा. हृदयनारायण मिश्र करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डालमिया कालेज के प्राचार्य डाक्टर एन.एन. पांडेय, अतिथि के रूप में डा. भाग्यश्री यू सिंह समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
दर्जनों टीवी चैनलों और हास्य मंचों से लोगों को लोट-पोट करने वाले जाने-माने हास्य कवि सुरेश मिश्र बृहन्मुंबई महानगर पालिका में पिछले सत्ताइस वर्षों से अध्ययन-अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। उन्हे अब तक पं. दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार, डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी पुरस्कार, विशिष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार, महाकवि तुलसीदास पुरस्कार, शिक्षक गौरव पुस्कार, समाज रत्न पुरस्कार जैसे दर्जनो सम्मान मिल चुके हैं।
इस घोषणा पर सुरेश मिश्र के तमाम कवि, शिक्षक, पत्रकार मित्रों एवं शुभेच्छुओं ने उन्हें बधाई देकर प्रसन्नता व्यक्त की है।