यौन शोषण के आरोपों का अनुराग कश्यप ने किया खंडन कहा, “निजी स्वार्थ के लिए ये सब किया…”

अभिनेत्री पायल घोष की ओर से यौन उत्पीड़न मामलों में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को, अनुराग से वर्सोवा पुलिस स्टेशन में लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी। इस लंबी पूछताछ में निर्देशक की हालत बिगड़ गई।

अपने ऊपर लगाए गए यौन शोषण आरोपों पर अनुराग कश्यप ने अपने वकील प्रियंका खिमानी के माध्यम से सफाई दी हैं. वकील प्रियंका के मुताबिक, अगस्त 2013 के कथित यौन शोषण आरोप के संदर्भ में अनुराग कश्यप ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराया. अनुराग कश्यप ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को खारिज किया है और अपना बयान दर्ज कराया है.

अनुराग कश्यप ने अपने बयानों के समर्थन में दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं जो शिकायतकर्ता के आरोपों को खारिज करता है. अनुराग कश्यप ने अगस्त 2013 महीने के दस्तावेज सबूत उपलब्ध कराए हैं जिसके मुताबिक वह अगस्त 2013 में एक फिल्म के संदर्भ में श्रीलंका में थे. अनुराग कश्यप ने जिस जगह पर घटना होने का जिक्र किया गया है उसे पूरी तरह नकारा है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें