आईपीएल 13 में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी सुपर ओवर जीत से ताजा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) 3 अक्टूबर, 2020 (शनिवार) को अपने अगले आईपीएल 2020 मैच में राजस्थान रॉयल्स से खेलने के दौरान गति बनाए रखने और एक और जीत हासिल करने की उम्मीद करेगी।
बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में जीत मिली थी, जबकि राजस्थान को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमें आज जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी. राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले दो मैच शारजाह के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर खेल थे, जहां उसने धमाकेदार जीत दर्ज की लेकिन दुबई में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बदली परिस्थितियों से उसके खिलाड़ी सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और उसे हार का सामना करना पड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव एक्शन पकड़ सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल 2020 का आधिकारिक प्रसारणकर्ता है और सभी खेलों का सीधा प्रसारण करता रहा है। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 1 सिलेक्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनलों पर आरसीबी बनाम आरआर मैच की लाइव कार्रवाई का अनुसरण कर सकते हैं। यह मैच कुछ चुनिंदा क्षेत्रीय भाषाओं में लाइव टेलीकास्ट भी होगा।
अबुधाबी का मैदान भी बड़ा है और रॉयल्स दुबई के अनुभव का यहां फायदा उठाना चाहेगा. आरसीबी का भी इस मैदान पर यह पहला मैच होगा. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शारजाह में अपने तीखे तेवर दिखाये थे, लेकिन केकेआर के खिलाफ 175 रन का लक्ष्य भी उसके लिये पहाड़ जैसा बन गया था.