महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी थार का मॉडल दो ट्रिम्स एएक्स और एलएक्स में किया पेश, जानिए मूल्य

आकाश मिंडा ने 1.11 करोड़ की बोली लगाकर महिंद्रा थार 2020 की पहली यूनिट पर कब्जा जमा लिया. अब महिंद्रा इतनी ही कीमत अपने तरफ से दान करेगी और कुल 2.22 करोड़ रुपये कोविड-19 (Covid-19) से लड़ाई में नांदी फाउंडेशन, स्वदेश फाउंडेशन और पीएम केयर्स फंड में से किसी एक को सौंपा जाएगा. बता दें ‎कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते 19 सितंबर को खास मकसद से सेकेंड जेनरेशन थार की पहली यूनिट के लिए 1.10 करोड़ की बोली लगाई थी और पहले ही दिन यह 80 लाख रुपये तक चली गई.

कंपनी ने बयान में कहा कि पेट्रोल एएक्स ट्रिम्स की कीमत क्रमश: 9.8 लाख, 10.65 लाख और 11.9 लाख रुपये है। वहीं डीजल संस्करण का दाम क्रमश: 10.85 लाख, 12.10 लाख और 12.2 लाख रुपये है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल एलएक्स संस्करण की कीमत 12.49 लाख रुपये और डीजल ट्रिम्स की कीमत क्रमश: 12.85 लाख और 12.95 लाख रुपये है।

कंपनी ने कहा कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल ट्रिम्स की कीमत क्रमश 13.45 लाख और 13.55 लाख रुपये होगी। वहीं डीजल संस्करण का दाम 13.65 और 13.75 लाख रुपये रखा गया है। कंपनी ने कहा कि उसने शुक्रवार से नए मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। डिलिवरी अगले महीने से की जाएगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें