बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने बिहार के कैमूर जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया। कैमूर जिले के रामगढ़ सीट से आज योगी ने अपने प्रचार का आगाज किया।
योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी अंदाज में सबका अभिनन्दन किया. विपक्षयों पर हमला करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1990 के प्रारम्भ में परिवारवाद की सरकार थी. उस समय तो ना लोगों को रोजगार मिला, ना घर मिला और ना ही गैस सिलेंडर मिला. आज वो विकास की बात करते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बिहार वीर सपूतों की धरती है. यहां पर जैसे विश्वामित्र ने राम और लक्ष्मण के साथ ताड़का का वध किया था. वो भी एक तरह का नक्सलवाद था. वैसे ही आप लोगों को आज के नक्सलवाद को दूर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले सरकार में कांग्रेस हो या राजद हो उन पार्टियों को भरपूर राज करने का मौका मिला था. लेकिन उनके लिए परिवार ही देश है. लेकिन हमारे लिए देश ही परिवार है.