Apple अपने बहुप्रतीक्षित iPhone 12 की कीमतों को कम रख सकती है. एप्पल (Apple) ग्राहकों के बीच बेस्ट फोन कम कीमत में उपलब्ध कराने की चुनौती से गुजर रही है. कंपनी बहुत जल्द बाजार में लॉन्च होने वाले iPhone 12 की कीमतों को कम रखने के लिए कुछ कॉम्पोनेंट्स में बदलाव कर सकती है.
Apple ने iPhone 12 को ब्लू, रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. iPhone 12 में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. एप्पल ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे टिकाऊ और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन है.
iPhone 12 में ड्यूल कैमरा है. iPhone 12 सिरेमिक शील्ड लगा है जो उसे मजबूत बनाता है. iPhone 12 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP वाइड एंगल लैंस से लैस है. IPhone 12 का कैमरा कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरों को क्लिक करने में सक्षम होगा. कंपनी ने नाइट मोड में भी सुधार किया है. iPhone 12 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है.
ऐपल ने iPhone 12 mini को भी लॉन्च किया है. आईफोन मिनी को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. ऐप्पल का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम, स्मॉल और फास्ट 5जी स्मार्टफोन है. इसमें iPhone 12 वाला ही प्रोसेसर होगा और सभी फीचर्स वैसे ही होंगे. भारत में iPhone 12 Mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है, जबकि इसके 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और टॉप-एंड 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 84,900 रुपये है.