Corona Updates: देश में एकबार फिर कोरोना मामलों की रफ्तार हुई तेज, 79.45 लाख लोग हुए संक्रमित

भारत में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना मामलों की रफ्तार तेज है. देश में कोरोना से 79.45 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से करीब 72 लाख लोग ठीक होकर घर को लौट गए हैं. वहीं, 6.26 लाख मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा इस महामारी के कारण 1.19 लाख लोगों की जान जा चुकी है.

मिजोरम देश का ऐसा इकलौता राज्य है जहां कोरोना से अभी तक एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36,469 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 488 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 के चलते अब तक देश में 79,46,429 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 72 लाख से अधिक मरीज वायरस से ठीक हुए हैं। कोरोना से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 72,01,070 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 63,842 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें