दीपावली के नजदीक आते ही बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। सुबह से शाम तक लोग बाजारों में उमड़ रहे है। बाजारों में भीड़ को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है। बाजारों में जाम न लगे इसके लिए बड़े वाहनों का आवगमन बंद कर दिया गया। दीपावली पर्व पर बाजार पूरी तरह से जगमगा गए है।
इसी को देखते हुए अब यहां कई इलाकों में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां ज्यादातर थोक दुकानदार हैं. ऐसे में यहां खरीदारी के साथ साथ सड़क पर ही लोडिंग का काम भी जारी था. सड़क की दोनों पटरियों पर चूड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वैलरी और सजावटी सामान की दुकानों से घिरी थीं.
कोरोना के मामले 7000 के पार पहुंचने के बावजूद सैकड़ों लोग अभी भी इस बाजार में बिना मास्क के घूम रहे हैं. केवल खरीदार ही नहीं कई दुकानदार भी इस प्रकार की लापरवाही में शामिल हैं. सदर बाजार में दुकान चलाने वाले अनमोल टंडन ने कहा, “मार्केट एसोसिएशन कई बार सावधानी बरतने की अपील कर चुका है. बावजूद इसके कई दुकानदार एवं कर्मचारी अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं.”