अमेरिका के बाद कोरोना वायरस ने यूरोप को किया बेहाल, हर 17 सेकंड में संक्रमण से एक शख्स की मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5.85 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मौतें 13,86,000 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि, वैश्विक स्तर पर कुल मामले 5,85,42,174 हो गए हैं और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 13,86,454 हो गई है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यूरोप में हर 17 सेकंड पर कोरोना वायरस से एक की मौत हो रही है. हालिया आंकड़े ने एक बार फिर यूरोप को कोविड-19 महामारी का केंद्र बना दिया है.

WHO के यूरोपीयन डायरेक्टर हन्स लेग ने कहा कि दुनिया भर में संक्रमण के मामले में यूरोप का आंकड़ा 28 फीसद है. उन्होंने गुरुवार को ब्रीफिंग में साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सुरक्षात्मक उपायों के महत्व पर जोर डाला. चिंताजनक खबर के बावजूद सरकारों की तरफ से कुछ उत्साहजनक संकेत देखने को मिल रहे हैं. सरकारों के वायरस को फैलने से रोकने के उपायों का प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है. पिछले हफ्ते, महाद्वीप में साप्ताहिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में पहली बार तीन महीनों में गिरावट देखने को मिली.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें