उत्तर प्रदेश में करीब 8 महीनों से बंद यूनिवर्सिटी और कॉलेज आज से फिर से खुलने जा रहे हैं। फिलहाल 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ ही यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते मंगलवार को यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले जाने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे।
यूपी सरकार ने विश्वविद्यालय और कॉलेज खोले जाने को लेकर गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन में कहा गया है कि कक्षाओं में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित रहेंगे. कॉलेज स्टॉफ को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है. निर्देश में छात्रों से अपील करते हुए कहा गया है कि सभी छात्रों को फेस कवर या मास्क पहनना होगा.
विद्यार्थियों को इन बातों का ध्यान रखना होगा
– मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा.
– छात्रों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहना चाहिए.
– हॉस्टल में एक कमरे में सिर्फ एक छात्र को रहने की अनुमति.
– कंटेन्मेंट जोन में रहने वाले शिक्षक, कर्मचारी और स्टूडेंट को परिसर में आने की अनुमति नहीं.
– छात्रों को ऐसी गतिविधियां विकसित करनी चाहिए जो प्रतिरक्षा बढ़ाने में उपयोगी हों. इनमें व्यायाम, योग, ताजे फल खाना, स्वस्थ्य भोजन और समय से सोना शामिल है.
– छात्रों को कोविड- 19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपायों के संबंध में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए.