एलपीजी घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडरों को खरीदने के लिए प्रदेश के दूसरे बड़े शहर धर्मशाला के लोगों को जेब और ढीली करनी होगी। घरेलू गैस सिलेंडर जहां साढ़े 11 रुपये महंगा हुआ है, तो वहीं व्यवासायिक गैस सिलेंडर के दाम भी 82 रुपये बढ़ गए हैं।
1 दिसंबर 2020 को भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके पहले अक्टूबर और नवंबर महीने में भी HPCL, BPCL, IOC ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 55 रुपये तक का इजाफा हुआ है. जानकारी के लिए बता दें की आखरी बार जुलाई के महीने में गैस के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद से अभी तक गैस के दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ.
हालांकि अन्य स्थानों में घरेलू गैस को लेकर कोई ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन धर्मशाला में घरेलू गैस के दाम साढ़े 11 रुपये बढ़े हैं और अब यहां 646 रुपये का गैस सिलेंडर मिलेगा। हालांकि व्यवसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। धर्मशाला में व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम 82 रुपये बढ़े हैं और यहां अब 1397 रुपये का व्यवसायिक गैस सिलेंडर उपलब्ध है।