अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के दाहिने पैर में मामूली फ्रैक्चर हुआ है. उन्हें चलने के लिए अब कई हफ्तों तक ‘वॉकिंग बूट’ की जरूरत पड़ेगी. उनके चिकित्सक ने यह जानकारी दी है.
बाइडन के कार्यालय ने बताया कि बाइडन को शनिवार को चोट लगी और रविवार दोपहर वह जांच के लिए डेलावेयर के नेवार्क में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे। बाइडन का उपचार कर रहे डॉ. केविन ओ कोन्नोर ने बताया, सीटी स्कैन से पता चला कि उनकी हड्डी टूटी नहीं है, लेकिन उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने कहा, इस बात का अनुमान है कि उन्हें कई हफ्तों तक चलने वाले बूट की आवश्यकता पड़ सकती है।
शनिवार को अपने पालतू कुत्ते ‘मेजर’ के साथ खेलते वक्त बाइडन का पैर फिसलने से उनका टखना मुड़ गया था. बाइडन का उपचार कर रहे डॉ. केविन ओ कोन्नोर ने रविवार को कहा, ‘‘शुरुआती एक्स-रे में किसी तरह का फ्रैक्चर पता नहीं चला है. लेकिन क्लिनिकल जांच से लगता है कि इसे और गहराई से देखने की जरूरत है.’’