बढ़ते तापमान के कारण एक बार फिर आग की लपटों से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों का हुआ बुरा हाल

भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. उत्तर भारत में कई शहरों में गिरते पारे का रिकार्ड भी बनना शुरु हो गया है. लेकिन कुदरत का खेल ऐसा है कि एक देश में सर्दी तो दूसरे देश में गर्मी से बुरा हाल बना हुआ है.

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया भीषण गर्मी को झेल रहा है. गर्मी के कारण पारा 41 डिग्री के पार जा पहुंचा है जो 2015 के बाद से सबसे ज्यादा बताया जा रहा है. यही वजह है कि लोग तपती गर्मी से राहत पाने के लिए समुद्र के किनारे बीच पर समय बिता रहे हैं.

जब भी जंगलों में आग लगती है तो उसका सीधा असर इंसान के साथ-साथ वहां रहने वाले जीव-जंतु पर पड़ता है। आग की मार को जानवर नहीं झेल पाते हैं और वहीं अपना दम तोड़ देते हैं। ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते तापमान के कारण य​ह कोई पहला मामला नहीं है।

बढ़ती गर्मी के कारण वहां आए दिन जंगलो में आग लगने की खबर सुनने को मिल ही जाती है। हालांकि जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। पानी का छिड़काव करने के लिए हेलीकॉटर का इस्तेमाल कर समुद्र से पानी भर रेस्क्यू किया जा रहा है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें