व्हाइट हाउस (White House) में मंगलवार को क्रिसमस पार्टी के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वोटिंग फ्रॉड के आरोपों को एक बार फिर दोहराया. ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि उनकी लड़ाई भविष्य में होने वाले चुनावों पर लोगों का भरोसा कायम करने की है. इस दौरान ट्रंप ने 2024 में चुनाव (Election) लड़ने के भी संकेत दिए.
आगे भी वो देश के लिए काम करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन आने वाले चार सालों में अगर वो नहीं हुए तो जनता उन्हें एक बार फिर अगले चार सालों में जरूर देखेगी.रिपब्लिक पार्टी के लोग इस पार्टी का हिस्सा रहे. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में मीडिया को अनुमति नहीं दी गई थी.
लेकिन इसके बावजूद पार्टी का एक वीडियो बाहर आ गया है और अब वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों के सामने आने के बाद लगातार डोनाल्ड ट्रंप इसको नकारते हुए बाइडन की जीत पर सवाल उठा रहे हैं.