सिर्फ 40 मिनट में चार्ज होगी यह इलेक्ट्रिक कार, Volvo ने भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ की लांच

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में लगातार लोग पसंद कर रहे हैं, वाहन निर्माता कंपनियां इन वाहनों की बढ़ती मांग से पहले ही बाजार में अपने कदम जमाना चा​हती हैं। इसी क्रम में लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।

रिपोर्ट के मुताबिक वोल्वो कार्स ने हाल ही में घोषणा की है, कि उसने भारत के लिए अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार यानी वोल्वो XC40 पर काम शुरू कर दिया है, जिसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

पावर की बात की जाए तो यह कार ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 402 बीएचपी की पॉवर पैदा करेगी। इसके अलावा इससे सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से अधिक दूरी का रास्ता तय किया जा सकेगा। हालांकि कार को लॉन्च करने के सही समय की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 अगले साल के मिड तक लॉन्च कर देगी।

वोल्वो XC40 की एक और खासियत यह भी है कि इसे सिर्फ 40 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको फास्ट चार्जर सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा। इस कार में कंपनी समय-समय पर ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट भी देगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें