दुनिया का सबसे ऊँचा पर्वत माउंट एवरेस्ट विनाशकारी भूकंप से ऊंचा उठा, संशोधित ऊंचाई होगी 8848.86 मीटर

दुनिया की सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। इसके माप के संबंध में इकट्ठा किए गए डाटा एक साल तक खंगालने के बाद नेपाल सरकार ने मंगलवार को माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई की घोषणा की।

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने बताया कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.86 मीटर है, जो पहले के मुकाबले 2.8 फीट ज्यादा है। वर्ष 1954 में भारत द्वारा मापी गई ऊंचाई को ही नेपाल ने 8,848 मीटर की मान्यता दी थी। वर्ष 1975 में, चीनी सर्वेक्षणकर्ताओं ने माउंट कोमोलांगमा को समुद्र तल से 8,848.13 मीटर की ऊंचाई पर मापा, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा मान्यता दी गई थी।

दरअसल नेपाल में वर्ष 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से ही यह अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि माउंट एवरेस्‍ट की ऊंचाई में बदलाव हुआ है। अब ताजा नाप के बाद इस विवाद का अंत हो गया है।नेपाल ने अधिकारियों और विशेषज्ञों को पहाड़ की ऊंचाई को फिर से मापने के लिए तैनात किया। इसके अलावा, नेपाल सरकार ने भी अपने घरेलू प्रयासों में चीन के साथ मिलकर काम किया।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें