केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज देशभर के किसानों ने भारत बंद बुलाया। इसका देशभर में मिला-जुला असर देखने को मिला। बंद को देश के सभी विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार हरियाणा में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है।
पुलिस के अनुसार, नूंह और नारनौल को छोड़कर राज्य के लगभग सभी जिलों में बड़े या छोटे सड़क जाम का असर होने की संभावना है।उन्होंने कहा कि हम अभी सिंधू बॉर्डर जा रहे हैं. वहां से हम गृहमंत्री के पास जाएंगे. बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों ने ‘भारत बंद’ किया है. इस बंद का विपक्षी दलों ने समर्थन किया है और इसका इसर देखा जा रहा है.
प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच अगली बैठक कल प्रस्तावित है. इससे पहले भी किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है. हालांकि ये बैठक बेनतीजा रहे हैं. किसान संगठन केंद्र से हालिया तीन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.भारत बंद के बीच आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नए कृषि सुधार कानूनों से किसानों के जीवन में समृद्धि आएगी.