भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाणे सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की अपनी चार दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। जनरल नरवणे के दौरे को भारत के साथ सऊदी और यूएई के बीच गहराते रक्षा संबंध के तौर पर देखा जा रहा है। खबर है कि नरवणे सऊदी अरब और यूएई में दो-दो दिन रहेंगे और दोनों देशों के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। आर्मी चीफ नरवणे सऊदी में ‘नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी’ में एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी 24 नवंबर को बहरीन और यूएई के तीन दिवसीय दौरे पर गए थे।
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना प्रमुख दोनों देशों का दौरा कर वहां के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मिलेंगे. सेना प्रमुख सऊदी में नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में होने वाले एक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं. दोनों देशों के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से वे रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने की पहल करेंगे. बता दें कि इससे पहले 24 नवंबर को विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी तीन दिवसीय दौरे पर बहरीन और यूएई गए थे.
इधर, भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिबल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना प्रमुख को बुलाकर सऊदी ने बड़ा संदेश दिया है. दोनों देशों के मिलकर बात करने से संबंध और अच्छे होंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि सऊदी और यूएई का पाकिस्तान से संबंध अब अच्छा नहीं है. ऐसे में भारतीय सेना प्रमुख का वहां जाना बहुत मायने रखता है.