जिस सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई अब उसी प्रोजेक्ट का तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने समर्थन किया है। टीआरएस नेता केसीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली में इस वक्त जो मौजूदा संसद भवन है वह अपर्याप्त है और औपनिवेशिक अतीत का प्रतीक है। इसे केसीआर की मोदी सरकार से नजदीकियां बढ़ाने की ओर कदम माना जा रहा है।
उनका मानना है कि नई सेंट्रल विस्टा परियोजना पुनरुत्थान, आत्मविश्वास और मजबूत भारत के आत्मसम्मान, प्रतिष्ठा और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होगी. उन्होंने प्रतिष्ठित और राष्ट्रीय रूप से महत्वपूर्ण परियोजना के शीघ्र पूरा होने की कामना की.
इस प्रोजेक्ट के तहत नए संसद परिसर का निर्माण किया जाएगा. इसमें 876 सीट वाली लोकसभा, 400 सीट वाली राज्य सभा और 1224 सीट वाले सेंट्रल हॉल का निर्माण होगा. इससे संसद की संयुक्त बैठक के दौरान सदस्यों को अलग से कुर्सी लगा कर बैठाने की ज़रूरत खत्म हो जाएगी. सेंट्रल विस्टा में एक दूसरे से जुड़ी 10 इमारतों में 51 मंत्रालय बनाए जाएंगे.