इस देश में जल्दबाजी में लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का फैसला सरकार पर पड़ा भारी, भारी तादात में लोग की हुई…

ब्रिटेन में पहले ही दिन फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद दो लोग बीमार हो गए. दोनों पेशे से स्वास्थ्यकर्मी हैं और उन्हें वैक्सीन से एलर्जी रिएक्शन हुआ है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) ने घटनाओं की पुष्टि की है.

ब्रिटेन में लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन दी जा रही है. वहीं कोरोना वैक्सीन दिए जाने के बाद लोगों के शरीर में कुछ अलग प्रभाव भी देखने को मिले हैं. इस बीच ब्रिटेन के दवा नियामक ने कहा कि किसी को अगर दवा या खाने से जुड़ी एनाफिलेक्सिस की समस्या रही है तो उन्हें फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन नहीं दी जाएगी.

दोनों पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी Anaphylactoid Reactions के शिकार हुए हैं. इसके बाद ब्रिटेन की रेग्यूलेटरी एजेंसी ने चेतावनी जारी की है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति, जिन्हें किसी दवा, खाना या वैक्सीन से पर्याप्त एलर्जी है तो उन्हें फाइजर की वैक्सीन न दी जाए.

ब्रिटेन के मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने कहा है कि टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू करने के बाद से एनाफिलेक्सिस की दो और संभावित एलर्जी की एक रिपोर्ट मिली है. MHRA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जून राईन ने एक बयान में कहा, ‘दवा या भोजन के एनाफिलेक्सिस वाले किसी भी व्यक्ति को फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन नहीं मिलनी चाहिए.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें