टीम इंडिया के पूर्व विवादित कोच ग्रेग चैपल ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर कही ये बड़ी बात…

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और पूरी दुनिया उनकी बल्लेबाजी की कायल हो गई है. दुनिया भर के दिग्गज कोहली की जमकर तारीफ कर रहे हैं, लेकिन अब इस कड़ी में एक नाम टीम इंडिया के पूर्व विवादित कोच ग्रेग चैपल का जुड़ गया है.

चैपल का मानना है कि कोहली की आक्रमकता के कारण भारतीय क्रिकेट के रूख में काफी बदलाव आया है. चैपन ने कहा, ”पहले के कई भारतीय क्रिकेट विरोधियों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाने से बचते थे, शायद वह गांधी जी के सिद्धांत के मुताबिक था. सौरव गांगुली उस दृष्टिकोण को बदलने की कोशिश करने वाले पहले भारतीय कप्तान थे. इससे भारत में एक हद तक सफलता मिली लेकिन विदेशों में यह उतना असरदार नहीं हुआ.”

इस पूर्व कंगारू कप्तान ने इंग्लैंड दौरे पर रनों का अंबार लगा रहे विराट कोहली की जमकर सराहना की है. ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी और लीडरशिप स्कील को लेकर बातचीत की और उन्हें जमकर सराहा.

चैपल ने कहा, ”विराट कोहली शांति से जवाब देने में विश्वास नहीं करते. वह आक्रामक शैली के समर्थक है. उनकी कोशिश विपक्ष पर हावी होने की रहती है. कोहली गैर-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई है. वह नये भारत का प्रतीक है. क्रिकेट के ताकतवर देश के कप्तान के तौर पर वह इस खेल को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी को अच्छे से समझते है.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें