राहुल विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है। जूतों से लेकर महँगी टीवी तक हम ऑनलाइन पोर्टल से खरीद रहे हैं। ऐसे में कई बार तमाम फ़र्ज़ी कंपनियों के धोखे का शिकार भी हम बनते हैं। ऐसे ही एक शिकायत नवप्रभात टाइम्स.कॉम को प्राप्त हुई है, A2Z शॉपिंग डील वेबसाइट के सन्दर्भ में। हमारे एक संवाददाता को भी इस वेबसाइट से ऐसा ही कॉल आया था, जिसमें उन्हें ३ हज़ार रुपये की शॉपिंग करने पर महंगा iphone या महँगी टीवी फ्री में देने की बात की गई। पर सावधानी बरतते हुए उन्होंने फ़ोन काट दिया।
कहीं आप भी इस धोखे के शिकार न हो जाएँ। इससे बचना चाहते हैं, तो अवश्य देखें यह विडियो… ➡