कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बढ़त के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स 47,651 के पार

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शुरुआती सत्र में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38.72 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,651.80 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 11.10 अंक या 0.08 की बढ़त के साथ 13,943.70 पर कारोबार कर रहा है।

नया रिकॉर्ड बनाने के बाद ऊपरी स्तर से बाजार हल्का हुआ। निफ्टी 13900 के ऊपर टिकने की कोशिश में है। HDFC, ICICI Bank, SBI बाजार पर दबाव बना रहे हैं। जबकि TCS, UPL, HCL Tech से बाजार को सहारा मिल रहा है। फिलहाल निफ्टी करीब 3 अंक नीचे गिरकर 13929 पर कारोबार कर रहा है जबकि सेंसेक्स 8 अंकों की बढ़त के साथ 47600 के ऊपर कारोबार कर रहा है।

एथेनॉल सब्सिडी बढ़ने की उम्मीद से Praj Ind में जोरदार उछाल दिखाई दिया। इस खबर के बाद शेयर 6 परसेंट बढ़कर 11 महीने के ऊपरी स्तर पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट आज सब्सिडी का दायरा बढ़ाने को मंजूरी दे सकती है।

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 31640-31710 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 31900-31954 है। बेस जोन 31044-30970 और बड़ा बेस जोन 30594-30500 है। बैंक स्टॉक फ्यूचर्स में तेजी बन रही है। गिरावट में खरीदारी करना फायदेमंद रहेगा। 31000-31300 पर जोरदार पुट राइटिंग, 31800-31300 ट्रेडिंग जोन है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें