नए साल में कार कंपनियां ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रही हैं। यानी नए साल में कार खरीदना मौजूदा समय की तुलना में काफी खर्चीला होने वाला है। ज्यादा तर कंपनियां एक जनवरी 2021 से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने जा रही हैं। कंपनियों का कहना है कि कीमतों को बढ़ाने के पीछे उत्पादन लागत में आई बढ़ोतरी और कच्चे माल की कीमतों का महंगा होगा बड़ा कारण है।
भारत में 1 अप्रैल 2020 से नये BS6 नॉर्म्स को लागू कर दिए गये हैं जिसके बाद देश भर में पुराने BS4 वाहनों को रिप्लेस करके उनकी जगह पर BS6 वाहनों की बिक्री शुरू कर दी गई है। इस नियम के चलते कंपनियों के पास भारी संख्या में पुराने नॉर्म्स वाला वाहनों का स्टॉक बचा रह गया। नतीजतन कंपनियों को इससे काफी नुकसान झेलना पड़ा है।
इसके साथ ही नये नॉर्म्स वाले इंजन और इसके इक्विपमेंट्स की कीमत पुराने नॉर्म्स वाले वाहनों की तुलना में ज्यादा है, हालांकि कंपनियों ने कीमत में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं की है जिसके चलते भी काफी नुकसान हुआ है और यही सब वजहें हैं जिनके चलते कार निर्माता कंपनियों को अपने वाहनों की कीमत बढ़ानी पड़ रही है।