टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम को यह झटका तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही यह झटका लग गया। तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गए हैं। उमेश यादव चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए हैं।
33 साल तेज गेंदबाज को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोट लगी थी। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया,”टी नटराजन के प्रदर्शन से सभी रोमांचित है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि उन्होंने तमिलनाडु के लिए मात्र 1 प्रथम श्रेणी मैच खेला है। वहीं शारदुल मुंबई के लिये लगातार घरेलू क्रिकेट खेलता आ रहे हैं।” सूत्र ने कहा,”शार्दुल ठाकुर बदकिस्मत थे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में उन्हें चोट के कारण एक भी ओवर फेंके बिना बाहर होना पड़ा। लेकिन अब वह अंतिम एकादश में उमेश यादव की जगह ले सकता है।”
वह अंतिम एकादश में उमेश की जगह ले सकता है।” मुख्य कोच रवि शास्त्री, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और गेंदबाजी कोच भरत अरूण सिडनी पहुंचने के बाद इस पर फैसला लेंगे। शार्दुल ने अभी तक 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 206 विकेट लिये हैं। उन्होंने 6 अर्धशतक भी जमाये हैं।