घरेलू शेयर बाजार आज सोमवार को तेजी के साथ खुला। वैश्विक रुझानों और भारी एफपीआई आवक के चलते हफ्ते के पहले दिन सकारात्मक रूछान देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स कि बात की जाए तो यह 329.33 अंक (0.68 फीसदी) ऊपर 49,111.84 के स्तर पर खुला।
इंफोसिस और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर्स दिख रहे हैं. वहीं एक्सिस बैंक और सनफार्मा में कमजोरी है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को यूएस मार्केट में रिकॉर्ड रैली दिखी थी. वहीं आज एशियाई बाजारों में तेजी है.
विश्लेषकों ने अनुमान जताया है कि घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह मुद्रास्फीति और अन्य आर्थिक आंकड़ों की घोषणा तथा कंपनियों के तिमाही परिणाम के अलावा वैश्विक रुख से तय होगी। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख, कोविड-19 टीके से जुड़ी खबरों और आर्थिक पुनरुद्धार को लेकर उम्मीद से भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्ताह लगभग हर दिन नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
पिछले कुछ सप्ताह से बाजार में तेजी की यही प्रवृत्ति रही है। इस सप्ताह इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड जैसी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने हैं।