भारत ने शनिवार को टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। पूरे देश में टीकाकरण शुरू हो गया है और इसी मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने शनिवार को टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को बधाई दी है।
मोदी ने शनिवार को दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया, जिसके तहत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है.
देशभर के चिकित्सा केन्द्रों में ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ टीके लगाए गए हैं. शेरिंग ने ट्वीट किया, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की जनता को आज शुरू किए ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए बधाई देता हूं. उम्मीद है कि इससे वे सभी पीड़ाएं खत्म हो जाएंगी, जिन्हें महामारी के दौरान हमने सहा है.’
नियमित टीकाकरण कार्यक्रमों के लिए निर्धारित दिनों को छोड़कर, यह अभियान प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। लोते शेरिंग ने कोविड -19 वैक्सीन को हासिल करने और वितरित करने के लिए भारत की खोज की सराहना की।