किसान आंदोलन के बीच 26 जनवरी को किसान संगठनों की ट्रैक्टर रैली निकालने पर SC ने लिया ये फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने 26 जनवरी को दिल्ली में किसान संगठनों की ट्रैक्टर रैली निकालने पर फिलहाल आदेश देने से मना कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि पहले सरकार को इस मसले पर फैसला लेना चाहिए. टिप्पणी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 20 जनवरी के लिए टाल दी है.

19 जनवरी को ही किसान आंदोलन में नई खिचड़ी पकने वाली है। नये सुर और राग की घोषणा का इंतजार है। ऐसे में सोमवार की सुनवाई में ट्रैक्टर परेड के अलावा किसान आंदोलन से जुड़ी अन्य याचिकाओं पर सुनवाई संभव है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया कि 26 जनवरी को हर हाल में ट्रैक्टर परेड होगी। दिल्ली के भीतर लेकिन आउटर रिंग रोड पर ही ट्रैक्टर परेड की तैयारी है। एक दिन पहले पंजाब के किसान संगठनों और रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद एलान किया गया कि ट्रैक्टर परेड की पूरी तैयारी और रुपरेखा तय कर ली गई है।

आज किसानों की ट्रैक्टर रैली के अलावा आंदोलन में सिख फॉर जस्टिस जैसे अलगाववादी संगठन और पीएफआई जैसे संदिग्ध संगठनों की भूमिका पर भी चर्चा होनी थी. अब इस मुद्दे पर भी सुनवाई बुधवार को हो सकती है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें